भीमपुर जनपद सभागृह में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा कि बैठक

रिपोर्ट श्याम आर्य
भीमपुर जनपद सभागृह में हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा कि बैठक आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर शासन की योजनाओं का लाभ प्रशासनिक अमले के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर से प्रारंभ होगी जो की 14 जनवरी तक पूरे क्षेत्र का भ्रमण करेंगी। जिसको लेकर शुक्रवार के दिन जनपद सभागृह भीमपुर में विकास खण्ड स्तरीय भैंसदेही विधानसभा विधायक श्री महेंद्र सिंह चौहान एसडीएम भैंसदेही उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान मां सरस्वती का पूजन कर बैठक प्रारंभ की गई ,इस दौरान जनपद पंचायत की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि यह यात्रा विकसित भारत के संकल्प की यात्रा है, केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा जनहितेशी योजनाओं का जमीनी स्तर पर हितग्राहियों को कितना लाभ मिल रहा है। और कितना लाभ हम दे सकते हैं, उसी उद्देश्य को लेकर यात्रा निकाली जा रही है।
यात्रा प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहुंचेगी जिसमें सभी भाजपा संगठन कार्यकर्ताओं को सक्रियता से कार्य करना है और प्रशासन के साथ मिलकर इस यात्रा को सफल करना है।
एसडीएम ने यात्रा के बारे में बताते हुए कहा है, कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए सेक्टर वाईस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, जो यात्रा को लेकर ग्राम पंचायत में पहुंचेंगे और वहां पर तैयारी करेंगे, साथ ही यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा।