हमीरपुर से राठ कि ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक की चपेट में आने से महिला कि मौत
संवाददाता अनिल खटीक
मुस्करा ( हमीरपुर ) मुस्करा थाना क्षेत्र के बिहूनी गांव की घटना तेज रफ्तार ट्रैक की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल सुमित रानी 50 वर्ष पत्नी शिवलाल उम्र 55 वर्ष मृतक के पुत्र विमल विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि उनकी माता सुबह 6 बजे कचरा फेंकने के लिए गई थी हमीरपुर से राठ जा रहे तेज रफ्तार ट्रैक Up32 VN 1799 की टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए उसी समय सीएचसी मुस्करा ले जाया गया डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया । जिनको रास्ते में ले जाते समय मृत्यु हो गईं जिसका मुस्करा पुलिस द्वारा पंचनामा भर कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया है