राज्य शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने संभागीय उपायुक्त महोदय से भेंट की
रिपोर्टर/विश्वजीत सेन
बाकानेर/राज्य शिक्षक संघ जिला शाखा धार का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में संभागीय उपायुक्त महोदय श्री ब्रजेश जी पांडे से मिला,
जिसमें प्राथमिक शिक्षक से माध्यमिक शिक्षक उच्च प्रभार के पद नाम की सूची शीघ्र जारी करने की बात कही, साथ ही आज माध्यमिक शिक्षको के 12 वर्ष और 24 वर्ष के क्रमोन्नति आदेश जारी करने पर पांडे जी का स्वागत और सम्मान किया तथा शेष रहे मिडिल टीचर और उच्च माध्यमिक शिक्षक के क्रमोन्नति के प्रस्ताव तत्काल चाहे गए हैं
ताकि शेष रहे अध्यापकों के आदेश भी शीघ्र जारी किए जायेगे,इस अवसर पर उपायुक्त महोदय द्वारा नवीन शिक्षक संवर्ग के हितार्थ में जो कार्य किए गए है
इस हेतु प्रतिनिधिमंडल द्वारा उपायुक्त महोदय काआभार व्यक्त किया गया,
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी, श्याम सेन, कैलाश जाट अखिल ठाकुर, देवेंद्र सोलंकी देवलरा,अर्जुन पटेल उपस्थित थे