नन्हे मुन्ने बच्चों बच्चो ने बनाई रंगोली
रिपोर्ट राजीव चौहान
कन्नौज ! गुरसहायगंज में गुरुकुल पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने दीपावली पर्व पर कागज पर रंगों रंगोली बनाई।
सभी बच्चों ने एक दूसरे को दीपावली की बधाई भी दी।
किसी ने दीपक तो किसी ने मोमबत्ती में रंग भरकर सुंदर सी चित्रकारी की।
स्कूल के प्रबंधक राजीव चौहान के कहा दीपाबली पर्व पर अपने अंदर के बुरे आचरण को जलाकर अच्छे आचरण को जीवन में शामिल करने का पर्व है। उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे सावधानी पूर्वक पटाखों को चलाए और उत्साह पूर्वक दीपावाली का पर्व मनाए।आर्यन, आर्या, दृष्टि , पूर्वी,सिद्धि,मैथिली,भूमि, अनन्या,आदि छात्राओं ने आकर्षण रंगोली बनाई।इस अवसर पर अमन कुमार,आराधना श्रीवास्तव,नेहा, दीक्षा,विनीता,मुदित द्विवेदी निकिता गुप्ता, शैलजा के साथ प्रधानाचार्या आरजू भी उपस्थित रही।