धनतेरस पर हुई धन की बारिश
रिपोर्ट -विजय कुमार जैन (मित्तल)
दल्लीराजहरा।
दल्लीराजहरा शहर में धनतेरस पर हुई जमकर धन की बारिश। जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा क्षेत्र में धनतेरस के पावन अवसर पर सुबह से जबरदस्त भीड़ थी जिसके चलते सभी व्यापारियों में बहुत ज्यादा खुशी थी साथ ही आटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर,सोना चांदी, कपड़ा, जनरल व अन्य सामानों की खरीदी उपभोक्ताओं द्वारा जमकर की गई जिसके चलते दल्लीराजहरा शहर में जबरदस्त भीड़ भरा माहौल बना हुआ था साथ ही राजहरा पुलिस विभाग द्वारा भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुबह से चौक चौराहों पर जबरदस्त व्यवस्था की गई थी। धनतेरस पर बाजार को देखते हुए कुछ व्यापारियों का कहना था कि आज धनतेरस पर माता लक्ष्मी की कृपा से जबरदस्त व्यापार में वृद्धि हुई है मानो ऐसा लग रहा था कि आज माता लक्ष्मी द्वारा प्रसन्न होकर धन की बारिश की है जिसे कम शब्दों में कहा जा सकता है कि धनतेरस पर दल्लीराजहरा नगर में धन की जमकर बारिश हुई है चारों तरफ उपभोक्ताओं की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी जिसके चलते व्यापारियों का कहना है कि धनतेरस पर हुई है धन की बारिश। बरहाल एक बात तो सत्य है कि बहुत दिनों के इंतजार के बाद व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान आई है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि धनतेरस पर हुई है दल्लीराजहरा में जमकर धन की बारिश।