कलेक्टर ने रेत के ओवर लोड अवैध परिवहन पर की कर्रवाई

रिपोर्ट हरिओम राठौर
09 ट्रेक्टर-ट्राली और एक डम्फर ओवर लोड गिट्टी को जप्त कर थाने में भिजवाया
भिण्ड 17 दिसम्बर 2023 कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने रेत और गिट्टी का ओवर लोड एवं अवैध परिवहन करते हुए 09 ट्रेक्टर-ट्राली और ओवर लोड गिट्टी एक डम्फर को जप्त किया। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव के निर्देश पर खनिज विभाग भिण्ड द्वारा जप्त ट्रेक्टर ट्राली और डम्फर को जप्त कर थाना देहात की अभिरक्षा में रखा गया। इस दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर श्री दिनेश दुर्वे सहित माइनिंग टीम उपस्थित रहे।