बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया
रिपोर्ट विश्वजीत सेन
बाकानेर//भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप में मनाई गई इस अवसर पर विद्यालयों मे बाल मेले का आयोजन किया गया जहां शिक्षकों एवं उपस्थित जन प्रतिनिधियों ने खरीदारी कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया इसी कड़ी में पीएम श्री शासकीय कन्या उमावि बाकानेर में बाल दिवस के अंतर्गत 40 छात्राओं द्वारा खाने के स्टॉल लगाए गए जिसमें देशी व्यंजन से लेकर पिज़्ज़ा बर्गर की दुकान लगाई गई, उपस्थित छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के बनाए गए व्यंजनों का आनंद उठाया, साथ ही विद्यालय के स्टॉफ द्वारा भी बच्चों को व्यापार की दृष्टि से मुनाफा कमाने की सीख दी सभी प्रतिभागियों को स्कूल की प्राचार्य श्रीमती किरण वास्केल द्वारा पुरस्कार किया गया। कार्यक्रम के द्वारा दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। विद्यालय के साथ-साथ संकुल की शालाओ बिड़पुरा, धनखेड़ी, भूवादा, बजटटाखुर्द, मिर्जापुर , सामजीपुरा, मलनगांव बड़दा सभी विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया इसी प्रकार
मध्यप्रदेश शासन की योजनानुसार आज बाकानेर संकुल के माध्यमिक विद्यालय धनखेड़ी विकासखंड उमरबन जिला धार में कक्षा छठी में अध्ययन बच्चों को साइकिल वितरण किया गया कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत में मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया साइकिल वितरण के साथ-साथ बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया एवं जनजाति गौरव दिवस भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला गया
बाल मेले में जनप्रतिनिधियों के द्वारा खरीदारी कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया, साइकिल वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि नंदराम जी कन्नौज, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष करसन डावर , कमल चौहान तथा संस्था के शिक्षक गण गंगाराम जी अलावा, श्रीमती मेघा बोर्डिया उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन शाला प्रधान अनिल पागनिस ने किया।