जरुरतमंदों तक सीधे लाभ पहुंचा रही है सरकार : नगर विधायक

रिपोर्ट – आशीष कुमार
अयोध्या ब्लाक की 2 ग्राम पंचायतों सरायरासी व राजेपुर में भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल हुई।
सरायरासी पंचायत भवन पर प्रधान प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा हर जरुरतमंद तक सरकार सीध लाभ पहुंचा रही है। पात्र सरकारी योजनाओं से वंचित न रह जाए इसलिए चौपालों का आयोजन किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में अगर किसी लाभार्थी को दिक्कत आ रही है तो उसकी सूचना हमें अवश्य दिन जिसका निराकरण तुरंत होगा। मुख्य अतिथि द्वारा माया, अनीता,गेंदा, पूनम, को प्रधानमंत्री आवास की चाबी व पांच किसानों को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। राजेपुर पंचायत भवन पर मुख्य अतिथि दिव्य प्रकाश तिवारी द्वारा आशमा बानो ,सुभौता, पुष्पा , गीता, राकेश, रंजना भानमती, को प्रधानमंत्री आवास की चाबी व शिव शंकर पांडे, रविन्द्र प्रताप सिंह, अंजनी सिंह,राम भवन, सुखदेव सिंह, को किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र वितरित किया।
पूर्व महामंत्री शारदा यादव, महानगर उपाध्यक्ष रणधीर सिंह डब्लू ,भाजपा मंडल प्रभारी दिनेश कुमार मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य देवता प्रसाद पटेल , महिला नेता स्वाति सिंह ,महिला मोर्चा की मंडल पूरा की उपाध्यक्ष लक्ष्मी सिंह, एडीओ समाज कल्याण विवेक कुमार सिंह, प्रधान राजेपुर अरुण सिंह,सचिव नीरज सिंह, सुरेश वर्मा आदि मौजूद रहे। दोनों कार्यक्रम का संचालन एडीओ आईएसबी आशीष तिवारी ने किया।