ज़िला स्तर पर संस्था माइंड एनालिसिस का धमाका
रिपोर्टर राम चंद्र शर्मा
गौतमपुरा नगर में नवस्थापित स्कूल माइंड एनालिसिस ने एसएफए चैम्पियनशिप में गौतमपुरा नगर का परचम लहराया संस्था के क्षेत्र के उत्कृष्ठ खेल प्रशिक्षक हिमांशु प्रकाश वर्मा ने बताया कि एसएफए चैंपियनशिप में इंदौर ज़िले के लगभग 100 से अधिक स्कूलो ने सिरकत की यह चैंपियनशिप देश के अलग अलग महानगरों में आयोजित हो रही है इंदौर में एमरल्ड हाईट्स स्कूल में आयोजित हुआ
जहां संस्था माइंड एनालिसिस ने कबड्डी , वॉलीबॉल , एथलेटिक्स विधा में भाग लिया जहां उन्होंने वॉलीबॉल में इंदौर के बड़े स्कूलों को धूल चटाकर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
वही कबड्डी बॉयज़ और कबड्डी गर्ल्स में तृतीय स्थान प्राप्त किया संस्था के एथलेटिक्स में सभी बच्चों में हीट राउंड में विजय पाकर फाइनल में प्रवेश किया था खेल प्रशिक्षक हिमांशु वर्मा पूर्व में भी ज़िला स्तर पर कई बार अनेक संस्थाओं के द्वारा देपालपुर-गौतमपुरा नगर का नाम रोशन कर चुके है संस्था के उम्दा प्रदर्शन की तारीफ़ इंदौर के बड़े बड़े विद्यालयों ने की संस्था के संचालक श्री आनंद निर्मला शर्मा दीपक शर्मा जी प्रधानाचार्य युवराज जीवन चन्देश्री जी व शिक्षकगण शैलेंद्र कुमावत अमन चन्देश्री संजय सिंह पंकज बगेरवाल आदि ने विद्यालय के बच्चों के प्रदर्शन की खूब तारीफ़ करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाए प्रेषित की