जिगना। क्षेत्र के बभनी गांव में जीतनारायण मिश्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को निर्धन वर्ग के डेढ़ हजार लोगों को कंबल वितरण किया गया

रिपोर्ट सतीश सिंह
जिगना। क्षेत्र के बभनी गांव में जीतनारायण मिश्रा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से शनिवार को निर्धन वर्ग के डेढ़ हजार लोगों को कंबल वितरण किया गया
भोजन कराने के बाद आदर पूर्वक माल्यार्पण कर विदा किया गया।समाज सीबीसेवी अनिल मिश्रा ने कहा कि अपने पिता जीतनारायण मिश्रा की पूण्य स्मृति में कंबल का वितरण किया गया। बीते कई सालों से प्रतिवर्ष कंबल का वितरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न लोगों को सर्द मौसम में कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण करना चाहिए। बभनी के अलावा हरगढ़,करनी भावां,मनिकठी, काशी सरपती, गोगांव, हरगढ़,गौरा,भिलगौर,नेगुरा बान सिंह, किशुनपुर आदि गांवों से आए गरीब तबके के लोगों को कंबल प्रदान किया गया। समाजसेवी संतोष मिश्रा,सुष्मा देवी,नीलम,संजू,प्रिया,संजय,हीरा, बृजेश ऊषा, अनिल आदि रहे।