आदिवासी की जमीन को कलेक्टर की मंजूरी के बिना गैर आदिवासी जगदीश बंसल के नाम रजिस्ट्री करने के मामले मे दोषियों पर कार्रवाई
रिपोर्ट भगत राम शर्मा
सक्ती-आदिवासी की जमीन को कलेक्टर की मंजूरी के बिना गैर आदिवासी जगदीश बंसल के नाम पर रजिस्ट्री करने का मामलाअब तूल पकड़ने लगा है। कार्यवाही के अभाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। उक्त धरना कार्यवाही होने तक लगातार जारी रहेगा।
विदित हो कि ग्राम कंचनपुर तहसील सक्ती जिला सक्ती निवासी जानकी बाई पति स्वर्गीय गणेश गोंड़
एवं अन्य के स्वामित्व की भूमि खसरा नंबर 14/3 रकबा 0.12 एकड़ जमीन को गैर आदिवासी
जगदीश बंसल पिता रामफल एवं तत्कालिन उप-पंजीयक प्रतीक खेमुका के द्वारा षड़यंत्र करते हुए रजिस्ट्री करने के संबंध मे शिकायत की थी जिसमें षड्यंत्रकारी दोषियों के विरुद्ध उचित जांच करते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी।
पदाधिकारीयों ने बताया कि आरोपियों पर कार्यवाही करने के संबंध में पहले भी कलेक्टर को दो बार ज्ञापन सौंपा था। किंतु आज पर्यंत तक कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए है। कार्रवाई नही होने की वजह से गोड़वाना गणतन्त्र पार्टी व आदिवासी समाज नाराज है। उन्होंने उक्त प्रकरण मे यथा शीघ्र जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही करने की मांग कलेक्टर से की है। उन्होंने कहा कि दोषियों पर कार्यवाही किए जाने तक यह आंदोलन लगातार जारी रहेगा।