चांद तहसील के ग्राम गुमगांव में श्री गीता जयंती के उपलक्ष में श्री रामचरितमानस सम्मेलन प्रारंभ

रिपोर्ट -वीरेंद्र धाकड़
श्री रामचरितमानस सम्मेलन दिनांक 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक विगत 37 वर्षों से लगातार अखंड रूप से श्री रामचरित मानस सम्मेलन का पावन आयोजन होते आ रहा है इस श्रृंखला का यह 38 वां आयोजन है अनेक संत विद्वानों का आगमन होने जा रहा है संयोजक संस्थापक- सीताराम शरण रामायणी संत विद्वान पं. अखिलेश मणी जी (देवरिया) पं. कृष्ण गोपाल जी महाराज(शिवपुरी) पं. आदित्य जी त्रिपाठी(सतना) सुश्री लीला भारती(दतिया) पं. पंकज जी रामायणी(पटना) कार्यक्रम में संत विद्वानों को आगमन होने जा रहा है समस्त धर्म प्रेमी से आग्रह है कि कथा श्रवण करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पधारे