कबीर दास वार्ड में कालोनी हटाने का कालोनी वासियों को चौथी बार मिला सिविल विभाग का अंतिम नोटिस
रिपोर्ट आदित्य पाण्डेय
सारनी। सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी में बुधवार को 660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट लगाए जाने को लेकर सिविल विभाग ने अकाउंट ऑफिस के पीछे कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है इसे हटाने के लिए सिविल विभाग ने चौथीं बार यहां पर रहने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया है। जिससे कालोनी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। इससे पहले भी 15 मई और 24 जून एवं 23 अक्टूबर को तीन बार नोटिस भेजे थे लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण करने वाले ने ध्यान नहीं दिया। इस वजह से चौथा नोटिस भेजा गया। यहां पर रहने वाले मोहम्मद अहमद खान, वैभव दीप, दुर्गा प्रसाद यादव, हरदिल, महेश, मोहम्मद शकील, ने बताया कि यह लंबे समय से निवास कर रहे हैं ऐसी स्थिति में अचानक कहां जाएंगे समझ में नहीं आ रहा है उन्होंने बताया कि पूर्व में मिले नोटिस के बाद मुख्य अभियंता वीके कैथवार से विस्थापन की मांग रखी थी।
*कालोनी वासियों को नहीं किया जाएगा विस्थापित*
अंतिम नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि कालोनी के लोगों द्वारा सतपुड़ा पावर प्लांट कंपनी की भूमि पर अनुचित तरीके से कब्जा कर निर्माण किया गया है। जो कि कंपनी के नियम विरूद्ध है तथा इसकी समस्त जवाबदारी भी कालोनी वासियों कि होगी साथ ही नोटिस में स्पष्ट लिखा हैं कि आपको अन्यत्र कहीं बसाया जाऐं तर्क संगत नहीं है एवं कंपनी पर आवश्यक दबाव बनाने की श्रेणी में आता है। इस पत्र के माध्यम से अंतिम बार सूचित किया जाता है कि आप अतिशीघ्र भूमि पर किए गऐ कब्जे को हटाएँ। यदि फिर भी अतिक्रमण नहीं रिक्त किया गया उस स्थिति में राजस्व विभाग के सहयोग से कब्जा हटाने की कार्यवाही की जावेगी जिसकी समस्त जवाबदारी केवल आपकी ही होगी। इसके बाद कॉलोनी निवासियों के बीच हड़कंप मच गया हैं।
*इनका कहना हैं*
660 मेगावाट की सुपर क्रिटिकल यूनिट प्रस्तावित है। जिसके लिए अकाउंट ऑफिस के पास की जमीन पर हुए अतिक्रमण को खाली करवाना है इस स्थल पर एडमिन ब्लॉक प्रपोज्ड है इसलिए सभी लोगों को नोटिस जारी हुए हैं मुख्यालय के अनुसार जो भी आदेश आएंगे उस प्रकार से प्रशासन के साथ मिलकर कार्रवाई की जाएंगी।
*राजेंद्र सोनी सिविल विभाग, अस्सिटेंट इंजीनियर*