आभार रैली में जगह-जगह हुआ नवनिर्वाचित विधायक श्याम बिहारी जायसवाल का अभूतपूर्व स्वागत सम्मान

रिपोर्ट- श्रीकान्त सिंह
मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दूसरी बार जीते हैं श्यामबिहारी जायसवाल
दैनिक दबंग केशरी एमसीबी/कोरिया- मनेंद्रगढ़ विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने श्याम बिहारी जायसवाल के रायपुर प्रवास से निर्वाचन क्षेत्र मनेंद्रगढ़, चिरमिरी, झगराखण्ड, खंडगंवा आभार रैली में जगह-जगह निर्वाचित विधायक का अभूतपूर्व स्वागत सम्मान क्षेत्रवासियो ने किया।विधायक की लोकप्रियता का आलम यह था कि विधानसभा की जनता ने अपने विधायक का जगह-जगह फूल,माला,व महिलाओं ने आरती की थाल सजाकर तिलक लगाकर स्वागत किया तो कई जगहो पर नवनिर्वाचित विधायक श्यामबिहारी जायसवाल का लड्डूओं से तौलकर नागरिक अभिनदंन किया गया। अपने अभूतपूर्व स्वागत व अपार जनादेश से भावविभोर विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने विधानसभा क्षेत्र की जनता,पार्टी कार्यकर्ताओ व अंतर्मन से आभार ज्ञापित किया हैं। ज्ञात हो कि मनेंद्रगढ़ विधानसभा से श्यामबिहारी जायसवाल ने दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रुप में शानदार जीत दर्ज की हैं उन्होंने काँग्रेस के दिग्गज प्रत्याशी को 11880 मतों से पटखनी दी हैं। नवगठित मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय की सीट से दूसरी बार निर्वाचित श्याम बिहारी जायसवाल एमसीबी जिले में भाजपा के प्रमुख युवा चेहरा हैं।राज्य मंत्रीमण्डल में युवा,पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधित्व के रूप में उनके शामिल होने की चर्चा क्षेत्र में जोरों पर हैं। किसान नेता के रूप में क्षेत्र में लोकप्रिय श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।अपने सौम्य व मृदुभाषी व्यक्तित्व के कारण क्षेत्र की जनता से उनका जीवंत सम्पर्क हैं।अपनी जीत का श्रेय नवनिर्वाचित विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोककल्याणकारी नीतियों को देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी ने जनता में विश्वास पैदा किया।नवनिर्वाचित विधायक श्यामबिहारी जायसवाल ने समस्त विधानसभा क्षेत्र की जनता का उन्हें पुनः आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आभार ज्ञापित किया।