नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में खेलकूद सप्ताह शुरू

रिपोर्ट दर्पण पालीवाल
व्यक्ति को कठिन समय से हमेशा सीखना और आगे बढ़ना चाहिए:फुटबॉल कोच मनोज हाड़ा
राजस्थान,राजसमंद,नाथद्वारा। नगर के समीपवती ओडन स्तिथ नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में सोमवार को खेलकूद सप्ताह का सुभारम्भ हुआ। जीवन में कुछ नया सीखने की आदत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है । ये बात फुटबॉल कोच मनोज हाड़ा ने नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन पर कहे उन्होंने कहा कि कहा कि जीवन में कई मुश्किलें आती और जाती हैं। व्यक्ति को कठिन समय से हमेशा सीखना और आगे बढ़ना चाहिए। अपने जीवन में खेलो को महत्व देते रहना चाहिए जिससे जीवन में ऊर्जा बनी रहती है और जीवन में सकारात्मक रह कर गलतियों को सुधारते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहिए। निदेशक दीपेश पारीख ने कहा कि आत्म विश्वास बनाए रखें- जीवन में सफलता पाने के लिए आत्मविश्वास होना जरूरी है। इसलिए किसी भी काम की शुरुआत करने से पहले आत्मविश्वास होना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले और सकारात्मकता के साथ खेले।कार्यक्रम में फुटबॉलर जाग्रत सनाढ्य ने भी विचार रखे। खेलकूद सप्ताह की पहले दिन रंगोली में बीएससी बीएड चतुर्थ ईयर प्रियंका पालीवाल एवं टीम प्रथम, बीएससी बीएड सेकंड ईयर प्रणय मिश्रा एवं टीम द्वितीय रहे । बास्केटबॉल में बीए बीएड सेकंड ईयर प्रदीप सिंह एवं टीम प्रथम रहे। कैरम बोर्ड प्रतियोगिता में लड़कों में लक्ष्मीकांत छिपा प्रथम चिराग दवे द्वितीय तथा लड़कियों में प्रियंका पालीवाल प्रथम , अनिका शाह द्वितीय रहे। शतरंज प्रतियोगिता में हॉमिश सनाढ्य प्रथम तथा रुद्रा व्यास द्वितीय रहे। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ रंजना शर्मा, आईटीआई प्राचार्य डॉ पंकज राठी, पीआरओ धर्मेश पालीवाल सहित नाथद्वारा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के स्टाफ सहित प्रतिभागी विद्यार्थी मौजूद थे