आशुतोष महादेव मंदिर समिति स्नेह नगर की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट ऋषभ झा
मंदसौर – आशुतोष महादेव मंदिर समिति स्नेह नगर मंदसौर द्वारा बैठक की गई जिसमें सभी स्नेह नगर वासियों की सहमति से नवीन समिति गठित की गई जिसमें ठा. चतरसिंह जी चंद्रावत (दादा) को अध्यक्ष, कौशल किशोर जी तिवारी को उपाध्यक्ष, हेमराज जी खाबिया को कोषाध्यक्ष, मिलीन जी व्यास को सचिव, राहुल सिंह चौहान को सह-सचिव, अमित जी रामावत को मीडिया प्रभारी बनाया गया व आभार भानु बन्ना मंदसौर ने माना।