नगर के युवा पत्रकार ने व्यख्यानमाला में रखे अपने विचार

रिपोर्ट शुभम विश्वकर्मा
गंजबासौदा। नगर के युवा पत्रकार सौरभ तामेश्वरी ने भोपाल के रवींद्र भवन में चल रहे तीन दिवसीय व्यख्यानमला में प्रबुद्धजनों के मध्य अपनी बात रखी। वह जब बोल रहे थे उस समय मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक अशोक पांडेय, प्रख्यात वक्ता एवं लेखक सेवानिवृत्त मेजर गौरव आर्य तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के राज्य समन्वयक नितिन चंदसोरिया उपस्थित थे। सौरभ ने मीडिया शिक्षक, पत्रकार एवं लेखक लोकेंद्र सिंह की पुस्तक के विमोचन से समय उसकी प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए पुस्तक को लेकर अपने उद्गार व्यक्त किये। भोपाल में प्रबुद्ध जनों के बीच भरे मंच पर बात को रखना सौरभ के सही दिशा में बड़े चलने के संकेत हैं। ज्ञात हो कि भारतीय विचार संस्थान न्यास की ओर से भोपाल में तीन दिवसीय व्याख्यानमाला चली। जिनमें देश की चर्चित हस्तियों द्वारा प्रबुद्ध जनों के बीच निर्धारित विषयों पर अपने व्यख्यान दिए। इनमें पद्म विभूषित राज्यसभा सदस्य डॉ. सोनल मानसिंह, चाणक्य फोरम, दिल्ली के प्रधान संपादक एवं सेवानिवृत्त मेजर गौरव आर्य व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश जोशी (भैय्या जी) के नाम शामिल हैं।