श्री रामजन्म भूमि से आये अक्षत कलश विकिरण यात्रा धूमधाम से निकली गई

रिपोर्ट राकेश मालवीय ,
सिवनी नगर के मठ मंदिर से श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह अक्षत कलश विकिरण 22 जनवरी पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी के पूर्व संपूर्ण भारतवर्ष में श्री राम जन्मभूमि से आए हुए अक्षत की कलश यात्रा जिले एवं नगर में निकाली जा रही है राकेश मालवीय प्रचार प्रसार प्रमुख विश्व हिंदू परिषद ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री राम जन्मभूमि से आए हुए अक्षत कलश प्राचीनतम मठ मंदिर से शोभायात्रा के रूप में निकालकर नगर के श्री राम मंदिर शुक्रवारी से सिवनी नगर के सभी 24 वार्डों में विकिरण किए गये जहां सभी वार्ड के प्रमुख मंदिरों में अक्षत कलश स्थापित किए गये कलश यात्रा की सम्पूर्ण तैयारी विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व सनातन धर्म के नागरिकों द्वारा की गई यात्रा को भव्य बनाने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का विशेष योगदान रहा मठ मंदिर में 31 अक्षत कलशों को सुसज्जित कर संपूर्ण विधि विधान से धर्मगुरु एवं ब्राह्मणों द्वारा पूजन अर्चन कर श्री राम भगवान की आरती के पश्चात कलश यात्रा निकाली गई यात्रा में हजारों की संख्या में जनप्रतिनिधि धार्मिक महिला एवं पुरुषों की हजारों की संख्या में उपस्थिति रही कलश यात्रा में भगवान श्री राम , सीता माता, लक्ष्मण , हनुमान जी की सुंदर झांकी एवं हनुमान जी का रूप धारण किए हुए विशालकाय हनुमान जी के रूप की झांकी ने कलश यात्रा में पदयात्रा कर रहे हनुमान जी के रूपस्वरूप जो विशेष आकर्षण का केंद्र रहे कलश यात्रा में श्री महावीर व्यायाम शाला के स्वयंसेवकों द्वारा शास्त्रों का प्रदर्शन किया गया कलश यात्रा मठ मंदिर से प्रारंभ होकर छिंदवाड़ा चौक , नगर पालिका के सामने से नेहरू रोड होते हुए श्री राम मंदिर शुक्रवारी में अक्षत कलश विकिरण किया गया