श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के अक्षत कलश के स्वागत एवं नगर भ्रमण को लेकर हिन्दू समाज की बैठक संपन्न

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
24 दिसंबर को होगा कलश का नगर भ्रमण एवं उत्सव ।
सौसर – आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्याधाम में निर्माणाधीन राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की भव्य एवं दिव्य प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है, जिसकी शोभायात्रा हेतु समन्वयक बैठक नगर के गायत्री मंदिर में संपन्न हुई । जिसमे नगर के सभी धार्मिक, सामाजिक एवं सेवाभावी संगठनों सहित समस्त हिंदू समाज के भैया बहनों में अपनी उपस्थिति दी ।
श्री अयोध्याधाम से पूजित अक्षत कलश सौसर नगर में आ चुके हैं । जिसमे इस पवित्र कलश को 24 दिसंबर को जनदर्शन हेतु नगर भ्रमण कराया जायेगा । जिसमे इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है । जिसमे नगर को चार भागों में बस्ती सह बांटा गया है और इनके बस्ती प्रमुख बनाए गए।
इस कार्यक्रम की आगामी योजना हेतु बैठक में नगर के समस्त दुर्गा पुजा मंडल, गणेश उत्सव मंडल, नगर के सभी मंदीरो की समितीया, धार्मिक उत्सव समितीया, सभी भजन मंडल, नगर के सभी हिन्दू संगठन, सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन/मंडल/समिती के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे।