ग्राम पंचायत चोकनार में विकास कार्यों की व्यथा बयां करती तस्वीर

रिपोर्ट ओम प्रकाश साहू
जगदलपुर बकावंड ब्लॉक में स्थित ग्राम चोकनार रनिंग वाटर कार्य आवास पारा चोकनार में 112000 अनुमानित लागत से रनिंग वाटर कार्य कराया गया पर ग्रामवासी का कहना है कि पानी की एक बूंद कभी नहीं आया नल में साथ ही माध्यमिक शाला बांग्ला डूंगरी में 112000 की लागत से कार्य कराया गया। सबमर्सिबल पंप मरम्मत कार्य 38630 नाली निर्माण कार्य प्रद्युम्न घर से कृष्णा घर तक ऊपरपारा 300 मीटर 2 लाख ₹10000 गुणवत्ता विहीन कार्य कराया गया महिला स्नानागार निर्माण चौंकनार में 52630 कल यह स्नानागार कौन से तालाब में निर्माण कराया गया है ग्राम वासियों को पता ही नहीं है अब सरपंच और सचीव ही बता पाएंगे कि स्नानागार कहां पर बनी हुई है । 265630 पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित कार्य में व्यय किया गया गांव में स्वच्छता के नाम पर बड़ा मजाक किया गया सारी तरफ गंदगी भरी पड़ी है और स्वच्छता के नाम पर जो शौचालय बना हुआ है वहां पर कुंडो का देर और टूटा बिखरा पड़ा हुआ है साथ ही सड़क जीणोद्धार कार्य सुंडी पारा में 115000 व्यय किया गया स्ट्रीट लाइट मरम्मत हेतु चौंकनार में 45000 रुपए आहरित की गई जो कि बंद पड़ी हुई है। आंगनबाड़ी जिणोधार कार्य हेतु ₹100000 की राशि खर्च की गई है प्रशासनिक व्यवस्था हेतु 35017 रुपए राशि ब्योरा नहीं दर्शाया गया प्राथमिक शाला चौंकनार में 55153 की खर्च पाइप का कनेक्शन दिया गया कुल टोटल 350170 की राशि ग्राम विकास में खर्च की गई साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र खास पर चौंकनार में रनिंग वाटर कार्य हेतु 112000 की राशि उपयोग में लाई गई सामुदायिक शौचालय चौंकनार में रनिंग वाटर कार्य हेतु एक लाख 11000 रुपए की राशि खर्च की गई इस शौचालय में ना पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से है ना ही टाइल्स का काम पूरा हुआ है दरवाजा टूटी पड़ी मिली और कमोड में गंदगी और पेड़ों के पत्ते पड़े मिले शौचालय के अंदर चूहा बिल खुद कर मिट्टी से शौचालय पटा मिला मॉडल शौचालय चोकनार।
सचिव महोदया श्री रायबरी भारती से हमने इस बारे में चर्चा करनी चाहिए पर उनके द्वारा दूसरे दिन जानकारी देने का बहाना किया गया और तबीयत खराब होने की बात कहीं गई हम इस बारे में सीओ साहब बकावंड से बाईट लेने पहुंचे तो को साहब किसी सरकारी काम से मिल नहीं पाए आगे इसकी अपडेट लेकर जानकारी दी जाएगी