विश्व हिंदू परिषद ने लाउडस्पीकर के मामले में जिला पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका को सोंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
विश्व हिंदू परिषद – बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन और नगर पालिका को अलग-अलग ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री के आदेश का पालन कराये जाने की मांग की है | गुरुवार को सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा गया | पुलिस अधीक्षक के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि जिले में मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए लाउडस्पीकर और खुले में मांस बिक्री निषेध के आदेश की अवहेलना की जा रही है | मुख्यमंत्री द्वारा 13 दिसंबर 2023 को वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल से आदेश में ध्वनि प्रदूषण यंत्रों पर नियंत्रण हेतु कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं जिसमें मध्य प्रदेश में अधिकांशत: सभी जिलों में मस्जिदों से 7-8 ऊपर जो माइक (चुंगे) लगे हुए थे वह सभी जिलों में उतारे जा रहे हैं जबकि गुना जिले में किसी मस्जिद से कोई माइक नहीं हटाया गया व निर्धारित डेसीबल का उल्लंघन भी किया जा रहा है व किसी प्रकार का कोई नियंत्रण नहीं किया गया | जबकि कुछ स्थानों से जानकारी मिल रही है कि पुलिस के द्वारा मंदिरों में अखंड रामायण के माइक साउंड को बंद करवा दिया गया है| तो क्या माना जाए कि गुना जिले के लिए अलग कानून है क्या?इस तरह का पुलिस का पक्षपात पूर्ण रवैया हिंदू समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा | मध्य प्रदेश शासन का आदेश होने के बाद भी गुना के बाजारों में 30 से 32 ठेले अंडों के अलग-अलग स्थान पर, अलग-अलग मोहल्ले में एवं जिला अस्पताल के गेट के सामने कई सड़कों पर लगे पाए गए हैं |इस तरह मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना की जा रही है| अतः मुख्यमंत्री के सभी आदेशों का पालन किया जाए |
उक्ताशय का एक ज्ञापन नगर पालिका अधिकारी के नाम भी दिया गया | इस ज्ञापन में भी तकरीबन इन्हीं बातों को दोहराया गया है |