गुना में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संत,आचार्याओं की बैठक

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संत,कथा वाचक एवं अन्य आचार्यो की बैठक हुई | मुख्य अतिथि द्वारा भगवान राम दरबार का पूजन किया गया | धर्मयात्रा प्रमुख राजन सिंह कुशवाहा ने बताया कि मंच पर मंचासीन विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख डॉ दीपक मिश्रा, विभाग मंत्री सुरेश शर्मा, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख मनोहर शर्मा,आचार्य भुवनेश्वर महाराज,आचार्य सुदर्शन तिवारी जी रहे| सभी अतिथियों का अंग वस्त्र श्री राम पट्टिका से श्री राम मंदिर अक्षत गृह संपर्क अभियान जिला संयोजक सुनील शर्मा ने सम्मान किया | विश्व हिंदू परिषद के प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख दीपक मिश्रा ने संत एवं कथावाचक, पुजारीयों से अनुरोध किया कि मंदिर हमारी शक्ति और संस्कार के केंद्र है |