गुना में भाजपा ने किया स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को याद , शास्त्री पार्क और केंट चौराहा पर झाड़ू लगाकर चलाया स्वच्छता अभियान

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर आज गुना जिला मुख्यालय पर भाजपाइयों द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की | साथ ही शास्त्री पार्क गुना और केंट चौराहा पर स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संकल्प लिया
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार जी ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर को प्रत्येक वर्ष बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मनाती है l इस अवसर पर भाजपा द्वारा जिले के समस्त बूथ स्तर पर सुशासन दिवस मनाया जा रहा है l सभी वूथों पर अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की जायगी l अटल जी की कविताओं पर काव्यांजलि – कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा l प्रत्येक बूथ पर रचनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा l
जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गरीबों एवं किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित है l प्रत्येक बूथ पर लाभार्थियों के बीच में सरकार की योजनाओं, उपलब्धियां एवं सुशासन की चर्चा होगी l इसी के तहत सोमवार को जिला मुख्यालय गुना पर नगर मंडल अध्यक्ष अर्जुन सिंह राजपूत एवं वरिष्ठ भाजपा जनों ने शास्त्री पार्क गुना पर सुबह 8:00 बजे एकत्रित होकर अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ू लगाई एवं गुना नगर मंडल कैंट ने मंडल अध्यक्ष राजू यादव जी के नेतृत्व में केंट चौराहे पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया |