स्व. दौलतराम शर्मा शास. महा. में हुआ ‘वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट: आशीष पटेल
जिला बलौदा बाजार (छ.ग)
नगर पंचायत स्थित शासकीय महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 19 एवं 20 दिसम्बर को किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने विभिन्न खेल विधाओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता के शुभारंग पर संस्था के प्राचार्य डॉ. खुर्शीद खान ने अपने उद्बोधन से छात्र/छात्राओं में उत्साह वर्धन किया तथा खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
विभिन्न खेल विधाओं के अंतर्गत प्रथम दिवस एकल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़ में बालक वर्ग से केशव तथा बालिका वर्ग से सृष्टि सोनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ में केशव एवं सृष्टि सोनी, ऊंची कूद में पीताम्बर पैकरा एवं सृष्टि सोनी लंबी कूद में परमेश्वर, सृष्टि सोनी, गोला फेंक में विक्रांत बंजारे, फाल्गुनी सोनी, भाला फेंक में रफीक मोहम्मद एवं बिन्दु पैकरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय दिवस टीम गेम का आयोजन किया गया। जिसमें खो-खो, कबड्डी, क्रिकेट आदि में छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी सहायक प्राध्यापक श्री के.के.बर्मन, श्री के.के. देवांगन, श्री वाय. के. पटेल, श्री विश्राम टण्डन, कु.दीप्ति महिलांग, श्रीमती संजूलता पटेल अतिथि व्याख्याता डॉ. जितेन्द्र वर्मा, श्री मनोहर ईजारदार, कु.सीमा श्रीवास, कु.संजना केशरवानी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।