जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 86 आवेदकों की समस्याएं निराकरण के दिए निर्देश

रिपोर्ट सुभाष तिवारी
बलजीत और विवेक की समस्या का तत्काल हुआ निराकरण
सीधी जनसुनवाई में कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा जिले के विभिन्न अंचलों से आए 86 आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर शिकायत की वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की गई तथा उसके निराकरण के लिए निर्देश दिए गए। अनिराकृत आवेदनों के लिये समय-सीमा निर्धारित करते हुए कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि जिन आवेदन पत्रों में समय सीमा निर्धारित की गई है उसको विभाग प्रमुख तत्काल अपने संज्ञान में लेकर निराकरण कर संबंधित आवेदन कर्ता को सूचित करें।
जनसुनवाई में ग्राम डिहुली तहसील चुरहट के बलजीत साहू को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। विगत एक वर्ष से बहरापन हो जाने के कारण उन्हें सुनने में बहुत कठिनाई हो रही थी, जिसके कारण उन्हें अपने दैनिक जीवन में बहुत ही समस्या होती थी। श्रवण यंत्र मिलने से उनके परिजनों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा शासन के प्रयासों की सराहना की गई है।
इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम डिहुली तहसील चुरहट से आए 11 वर्षीय दिव्यांग विवेक सेन को व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई। विवेक के पिता अनिल सेन ने बताया कि विवेक चलने बैठने में असक्षम है। कहीं भी आने-जाने के लिए सहारे की आवश्यकता पड़ती है। व्हीलचेयर मिलने पर अनिल सेन का कहना है कि व्हील चेयर प्राप्त होने से बहुत सुविधा मिल गयी है। व्हील चेयर मिलने से दैनिक क्रियाकलाप में काफी सहूलित हो गई है। अब व्हीलचेयर मिल जाने के कारण विवेक के साथ-साथ सभी को सुविधा हो गई है। यह बहुत ही उपयोगी है। व्हील चेयर प्राप्त होने से विवेक भी बहुत खुश हैं, वह अब पहले से ज्यादा सहज महसूस कर रहे है। जनसुनवाई में समस्याओं के त्वरित निराकरण होने से आवेदक बहुत खुश और संतुष्ट दिखे। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रत्येक माह 6 सौ रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, एसडीएम गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।