Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

भानपुरा नगर में श्री राम प्रतिष्ठा अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई

रिपोर्ट : राजेश राठौर

दबंग केसरी भानपुरा : भानपुरा नगर में अयोध्या में श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गई | हर गांव अयोध्या, हर मंदिर राम मंदिर की तर्ज पर 22 जनवरी 2024 को प्रत्येक मंदिर में दीपोत्सव मनाने हेतु इस यात्रा का आयोजन किया गया|

अक्षत कलश यात्रा श्री रघुनाथ स्वामी मंदिर से पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ हुई जिसमें नगर के सभी हिंदू धर्म संगठनों ने भाग लिया | साथ ही साथ लोटखेड़ी , ढाबला माधोसिंह, सान्नदलपुर, संधारा आदि आसपास के गाँवो से बड़ी संख्या में ग्रामीण जन एवं राष्ट्रिय स्वयम सेवक संघ, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्त्ता शामिल हुवे | नगर के प्रमुख मार्गो पर जगह – जगह शोभायात्रा अक्षत कलश की पूजा एवं स्वागत किया गया | शोभायात्रा का समापन हनुमान मंदिर लोटखेड़ी तिराहै पर किया गया |

समापन के अवसर पर कई हिंदू संगठन प्रमुखों के द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए एवं श्री राम जन्मभूमि पत्रक का वचन भी किया गया व साथ ही सभी शामिल धर्म प्रेमी जनता का आभार व्यक्त किया गया|

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!