बैतूल में 12 जनवरी को होगी शौर्य मैराथन दौड़ विधायक हेमंत खंडेलवाल ने किया शौर्य मैराथन के पोस्टर का विमोचन

रिपोर्ट कौशल कुमार घोड़के
म. प्र.बैतूल। ब्राइट एजुकेशन डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 12 जनवरी 2024 को स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में शौर्य मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष निलेश गिरी गोस्वामी ने बताया कि बैतूल जिले की सबसे बड़ी शौर्य मैराथन दौड़ बैतूल के ओपन आडोटोरियम में 12 जनवरी सुबह 8 बजे प्रारम्भ होगी। इस मैराथन दौड़ में पूरे प्रदेश से बच्चे सहभागिता कर सकेंगे। सभी प्रतिभागियों को संस्था की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। शौर्य मैराथन के पोस्टर का 28 दिसम्बर को बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने विमोचन किया। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने पोस्टर विमोचन के साथ ही आयोजक टीम को बधाई प्रेषित की और बैतूल जिले के युवाओं को इस मैराथन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया। संस्था सचिव साहिल तिलोटिया ने बताया कि शौर्य मैराथन दौड़ सुबह 7:30 बजे से प्रारम्भ होंगी जो एसपी चौक, कॉलेज चौक, गणेश चौक, कमानी गेट, कोतवाली थाना चौक, चक्का रोड, फारेस्ट बैरियर, इटारसी रोड, गेंदा चौक, महाजन चौक, कारगिल चौक, अम्बेडकर चौक होते हुए वापस ओपन ऑडिटोरियम पहुंचेगी। इस अवसर पर देवेंद्र, नंजू धुर्वे, लवकुश पंडोले, अभिषेक परते, देवेंद्र घंघारे, अमर अटलानी, सुमित ठाकरे उपस्थिति रहे।