इंदौर राऊ विधानसभा के विधायक श्री मधु वर्मा जी के निर्देश पर निगमकर्मियों द्वारा सनावदिया से नायता मुंडला रोड के कचरे को हटवाया गया

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा
इंदौर में राऊ विधानसभा के विधायक श्री मधु वर्मा जी द्वारा इंदौर नगर निगम से कचरा उठवाया गया इस स्थान पर कचरे का अंबार एवं मरे हुए मवेशी नायता मुंडला क़ी तरफ से रहवासियों द्वारा चोरी छिप कर फेंक दिया जाता था जो क़ी सनावदिया क़ी महिला सरपंच श्री मति उर्मिला बालकृष्ण सोलंकी एवं उपसरपंच श्री प्रकाश राबलिया जी द्वारा कईं बार इस कचरे के निपटान हेतु नगर निगम को बताया गया था लेकिन कोई साफ सफाई नहीं हुई जो क़ी नगर निगम क़ी सीमा में आता है
सनावदिया पंचायत द्वारा भी कईं बार सफाई करवा दी गईं थी लेकिन रहवासियों द्वारा कईं बार कचरा चोरी छिपे डाल दिया जाता था जो क़ी विशाल कचरे के ढेर के रूप में एकत्रित हो गया था
इस बार इंदौर राउ विधानसभा से विजय हुए श्री मधु वर्मा जी को इस मामले को संज्ञान में प्रकाश राबलिया. रवि राबलिया. उज्जवल राबलिया एवं सचिव महोदय परमानन्द कुशवाहा और पंकज निगम द्वारा लाया गया और विधायक महोदय द्वारा इस कचरे को नगर निगम द्वारा उठवाया गया
श्री प्रकाश राबलिया जी द्वारा बताया गया है आगे इस जगह कोई कचरा नहीं फेके इस बात को ध्यान में रखते हुए एक गार्ड रखा जायेगा और जो कोई गाड़ी वाला यहां कचरा फेकते पकड़ाया जायेगा उस पर दण्डनात्मक कार्रवाही क़ी जाएगी