मोदी की गारंटी वाली गाड़ी, विकसित भारत के निर्माण और वंचितों को उनका हक दिलाने की गारंटी बन चुकी है

रिपोर्ट धिरज सिंह चंदेल
आज सौसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रझाडी पिपला , बानाबाकोडा में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रम में शामिल हुआ।
वहां उपस्थित थे – जिला पंचायत सदस्य संदीपभाऊ मोहोड जी, आदिवासी नेता मोरेश्वर मसकोले जी, वाडोडे भाभी जी, दिनेश भलावी जी खेमराज सोनेकर जी नामदेव पाल जी सुरेश कोठे जी विष्णु वाघ जी, शंकरजी निम्बुरकरजी , प्रदीप जाने, हरीहरजी जाने जी , सागर बेन्डे जी, पवन वाकोडे जी, सरपंच रशिका बेड़े , जिवनदास बेडे़ जी, यमूना बाई कुमरेजी , माधोराव डिगरसे जी
मोहन घागरे जी, शंकरराव गोरे जी, शैलेन्द्र बागड़े जी उपस्थित थे