देवी अहिल्या विश्वविघालय,इन्दौर टीम को बेड़मिन्टन(पुरूष) प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त

रिपोर्ट /राजेश विश्वकर्मा
इन्दौर दिनांक-29.12.2023 । देवी अहिल्या विश्वविघालय,इन्दौर द्वारा एमराल्ड़ इन्टरनेशल स्कूल,राऊ में आयोजित पश्चिम-क्षेत्र अन्तर-विश्वविघायीन बेड़मिन्टन(पुरूष) प्रतियोगिता में मेजबान देवी अहिल्या विश्वविघालय,इन्दौर को द्वितीय स्थान से ही सन्तोष करना पडा । जे.जे.टी.वि.वि.झुंझुनु ने देवी अहिल्या विश्वविघालय,इन्दौर को बडे ही कशमकश मुकाबलें में 3-1 से पराजित कर स्पर्धा में प्रथम स्थान का खिताब अपने नाम किया । इन्दौर के खिलाडी अमित राठौर ने अपने सिंगल में प्रतिद्वदीय खिलाडी को हराकर विपक्षीय टीम में खलबली मचा दी किन्तु बाद के मैचों में इन्दौर के खिलाडी बहुत ही कम अन्तर से हारकर स्पर्धा में द्वितीय स्थान पर रहे । एक अन्य लीग मुकाबले में आर.एन.टी.विश्वविघालय,भोपाल ने एम.आई.टी.वर्ल्ड पीस विश्वविघालय,पुणें को 3-2 से हराकर क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त किया ।
आज स्पर्धा के अंतिम दिन व समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप मेें श्री संजय जगदाले,पूर्व सचिव,बी.सी.सी.आई., डॉ.आशुतोष मिश्रा अध्यक्ष,कार्यकारी खेलकूद समिति दे.अ.वि.वि. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर स्पर्धा के पर्यवेक्षक डॉ. राजीव चौधरी भी उपस्थित थे।
अतिथियो का स्वागत डॉ.सुधीरा चन्देल, डॉ.एस.के.यादव, डॉ.अजय कुमार एवं प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले दलों के कप्तानो ने किया । स्वागत भाषण प्रो.आशुतोष मिश्रा ने दिया एवं स्पर्धा की जानकारी डॉ.सुधीरा चन्देल,निदेशक शारीरिक शिक्षा द्वारा दी गई ।
मुख्य अतिथि श्री जगदाले जी ने मॉ अहिल्या की नगरी एवं खेलों की राजधानी इन्दौर में पधारे सभी खिलाडियों का स्वागत करते हुवे विजेताओं को बधाई देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । साथ ही स्पर्धा में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडियों का भी उत्साहवर्धन करते हुवे आगामी स्पर्धा में अच्छे प्रदर्शन के लिये शुभकामनाऐ दी ।
देवी अहिल्या विश्वविघालय,इन्दौर द्वारा समस्त स्थान प्राप्त दलों को ट्राफियॉ एवं प्रतीक चिन्ह भेट किये गये । इस अवसर पर डॉ.विकास कौशिक, डॉ.अविनाश यादव, डॉ.निलेश मण्डलोई, डॉ.प्रवीण माने, डॉ.राघव जायसवाल, डॉ.भावना यादव,डॉ.अनुराग हार्डिया,श्री सौरभ पुरोहित,श्री अर्जुन लाम्बा,श्री जितेन्द्र पाण्डे आदि ने किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.महेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया एवं अंत में आभार डॉ.पूनम कौशिक द्वारा माना गया ।