एस0ओ0जी0 /सर्विलान्स /थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा

रिपोर्ट राजीव चौहान
जनपद कन्नौज – पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्ग दर्शन में, क्षेत्राधिकारी छिबरामऊ ओमकार नाथ शर्मा के पर्यवेक्षण में, एस0ओ0जी0 टीम/सर्विलान्स टीम/थाना छिबरामऊ की संयुक्त टीम द्वारा थाना छिबरामऊ क्षेत्रान्तर्गत कालका मन्दिर व बाबा की बगिया हनुमान मन्दिर में चोरी की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।
*पुछताछ का विवरण :-
पूछताछ पर अभियुक्तगण कुवंरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत ने बताया कि हम लोग बडे/प्रसिद्व मन्दिरों को चिन्हित कर रैकी करते है और अपने साथी संजीव, शेरा, भोंदा के साथ मन्दिर से दान का ताला काटकर उसका चढावा तथा मूर्तियों के कीमती मुकुट व छत्र आदि चोरी कर लेते है, हम लोग चोरी करने से पहले अपने पहचान छुपाने के लिये अपने चेहरे को किसी कपडे से बांधकर ढक लेते है, जब हमे जानकारी होती है कि मन्दिर में कैमरा लगा है तो उसका डीबीआर भी निकाल लेते है ताकि पुलिस हमारी पहचान न कर सके, चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है।हम लोग दिनांक 19.01.2025 को छिबरामऊ में कालका देवी मन्दिर व बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मन्दिर से चढावा एवं दानपात्र मे रखे रूपये, सोने चांदी के जेबरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, पीतल के घन्टे आदि चोरी किये थे और दिनांक 09.01.2025 की रात्रि में जनपद इटावा में सिविल लाइन स्थित बाबा सीतगृह कचैरा रोड के पास श्री सांई बाबा मन्दिर से चैनल गेट व मन्दिर परिसर का ताला काटकर मन्दिर के गर्भ गृह से चरण पादुका व चांदी के खडांऊ व दानपात्रों से चढावे का रुपये चोरी किये थे और दिनांक 29.01.2025 की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद, टूंडला में श्री वैष्णों देवी धाम से ताला काटकर मन्दिर से मूर्तियों से मुकुट व छत्र व चांदी के बर्तन व दान पात्रों को तोडकर उनका चढावा चोरी किये थे ।