मंडावर स्थित मोक्ष धाम में भव्य शिव प्राण प्रतिष्ठा, शिवजी का ब्यावला एवं विशाल पौषबड़ा प्रसादी आज।

रिपोर्टर/मनोज खंडेलवाल
मंडावर कस्बे के पाखर रोड स्थित मोक्ष धाम परिसर में शिव भक्तों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज दिनांक 10 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे पंडित प्रवाल भूषण के वैदिक निर्देशन में भगवान शिव की 3.15 फीट ऊंची प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी जिसमें विधिवत मंत्रोच्चार एवं धार्मिक अनुष्ठानों के साथ शिवजी का आह्वान किया जाएगा जिससे यह ऐतिहासिक अवसर आध्यात्मिक ऊर्जा से परिपूर्ण होगा इसी शुभ उपलक्ष्य में आज ही प्रातः 10:15 बजे से कस्बे के गांधी चौक पर भगवान शिव का ब्यावला प्रारंभ होगा जो भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक उत्सव का अनुभव प्रदान करेगा तथा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पूर्ण होने के पश्चात दोपहर 1:00 बजे से गाँधी चौक पर ही विशाल पौषबड़ा प्रसादी का वितरण किया जाएगा जिससे श्रद्धालु धर्मलाभ प्राप्त कर सकेंगे एवं शिव कृपा का अनुभव कर सकेंगे
इस दिव्य आयोजन में क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जो इस पावन अवसर की गरिमा को और अधिक बढ़ाएंगे तथा मोक्ष धाम सेवा सामति की तरफ से समस्त श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस शुभ अवसर पर उक्त कार्यक्रम मे नियत समय पर पधारकर भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भाग लें एवं पुण्य लाभ प्राप्त कर इस आध्यात्मिक आयोजन को भव्यता प्रदान करें जिससे यह आयोजन ऐतिहासिक बन सके और सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं धार्मिक परंपराओं के संवर्धन की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके।