अयोध्या की पहली फ्लाइट में हनुमान चालीसा का पाठ, पायलट ने जय श्रीराम बोल किया पैसेंजर्स का स्वागत

रिपोर्ट -अजय मिश्र
अयोध्या में नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शनिवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। दिल्ली से इंडिगो की पहली फ्लाइट 97 यात्रियों को लेकर अयोध्या पहुंची। इस फ्लाइट के कैप्टन ने अनोखे अंदाज में यात्रियों का स्वागत किया।
फ्लाइट कैप्टन आशुतोष शेखर ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए यात्रियों का स्वागत काफी जोशीले अंदाज में किया। कैप्टन ने कहा- ये हमारे लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। अयोध्या हवाई अड्डे पर उतरे यात्रियों ने कहा कि ये सफर जिंदगी भर उन्हें याद रहेगा।
पहली फ्लाइट से अयोध्या आने वाली नेहा भारद्वाज ने बताया कि लाइफ में मेरा इस तरह का पहला एक्सपीरिएंस है। मेरे पति यहीं के रहने वाले हैं। लेकिन आज पहली बार फ्लाइट से आने पर इतनी खुशी हुई है। डेढ़ घंटे की यात्रा में हम लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री राम का नाम लेते हुए आए हैं। मैं बहुत लकी फील कर रही हूं कि पहली फ्लाइट में हम लोग बैठकर आए हैं।