7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया

रिपोर्ट -विष्णु प्रसाद
दबंग केसरी न्यूज़
चौमहला राजकीय महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के 2023-24 के तहत 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन महाविद्यालय में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी ओमप्रकाश द्वारा बताया गया कि प्रथम सत्र में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं द्वारा राष्ट्रीय योजना गीत का सामूहिक वंदन किया गया इसके पश्चात 2 घंटे का श्रमदान सभी के द्वारा किया गया। बौद्धिक सत्र में कार्यक्रम अधिकारी ओम प्रकाश द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसानों के बारे में प्रकाश डाला। भोजन पश्चात म्यूजिकल चेयर गेम आयोजित किया गया जिसमें छात्रा वर्ग में अनसूया एवं छात्र वर्ग में रूपेंद्र विजेता रहे।