भैंसदेही थाना प्रभारी की सक्रियता के कारण भैंसदेही मैं कम हो रहे अपराध

रिपोर्ट युनूस विंध्यानी
भैंसदेही तहसील जो की महाराष्ट्र राज्य की सीमा पर होने के कारण वहा आए दिन अपराध होते रहते पर सितंबर 2024 से थाना प्रभारी नीरज पाल जी ने कार्यभार संभाला तब से रात्रि गस्त रात मैं खुद थाना प्रभारी भैसदेही के हर क्षेत्र मैं गस्त करते है इससे पहले कभी थाना क्षेत्र मैं कभी कोई थाना प्रभारी ने इतने गस्त रात मैं नहीं लगाए शहर वासी भी इनके कार्य से अत्यंत खुश है
शहर मैं अपराध दर भी काफी कम हुई है वही यातायात व्यवस्था मैं भी बहुत सुधार आया है पहले बस स्थानक पर बसे और मोटर सायकल कही भी खड़ी रहती थी अब सभी बसे निर्धारित स्थान पर खड़ी रहती है वही कॉलेज और स्कूल समय पर छात्राओ के आने जाने के समय पर रोड पर आ रहे रोमियो पर भी कडी कार्यवाही कर उन्हे भी ठीक किया
उनके इस कार्य से शहर मैं शांती और कानून व्यवस्था बनी हुई है