इंदौर शहर जहाँ तीन पुष्प तीन अगरबत्ती द्वारा अर्जी लगती है वहां पर नया साल मनाया गया

रिपोर्ट -राजेश विश्वकर्मा इंदौर
इंदौर -शहर जूना बावलिया चमत्कारी हनुमान वाटिका मे नए साल के उपलक्ष में चमत्कारी हनुमान वाटिका मे हनुमान जी महाराज द्वारा उनके गुरु सूर्यदेव भगवान को 1324 दीपकों का अर्ग दिया गया रात भर भजन कीर्तन चलते रहे सुबह बाबा का पुष्पअभिषेक एवं श्रृंगार और महा आरती करने के बाद भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें संपूर्ण ग्रामवासी एवं इंदौर जिले की बहुत जनता शामिल हुई यहां के पुजारी श्री अशोक दुबे गुरू जी द्वारा हर मंगलवार को दोपहर हनुमान जी महाराज की आरती क़ी जाती है एवं के आम जान की सामूहिक अर्जी लगवाते है यहां पर केवल तीन पुष्प एवं तीन अगरबत्ती द्वारा अर्जी लगती है यहां पर तीन का महत्व इसलिए जरूरी है क्योंकि हमेशा तीन का तिरस्कार किया जाता है लेकिन बाबा के दरबार में तीन को सहारा दिया जाता है एवं भक्तों के कार्य किए जाते हैं जैसे रामजी.लखन जी सीता जी के कार्य हनुमानजी द्वारा किये गए है