धार जिले के शातिर पानी मोटर चोर का पर्दाफाश

रिपोर्ट राजेश यादव
25 हजार की पानी की मोटर पम्प एवं घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. किमती 50 हजार कुल मश्रुका 75 हजार रूपये का जप्त।
अन्य मामलों में पुछताछ एवं फरार आरोपियों की तलाष जारी।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमारसिंह के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार, जिला धार एवं श्रीमान आशुतोष पटेल, एसडीओपी सरदारपुर के नेतृत्व में चोरी जैसे अपराधों पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत 01 आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई एक पानी की मोटर एचपी कम्पनी की किमती 25 हजार रूपये की बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. होण्डा साईन किमती 50 हजार रूपये की जप्त की गई है। फरियादी रमेष पिता कालुजी कोली उम्र 53 साल निवासी ग्राम गोविन्दपुरा के द्वारा पुलिस थाना सरदारपुर पर उपस्थित होकर सूचना किया कि आरोपी षिवराज पिता नरवलसिंह भील निवासी भोपावर द्वारा उनके खेत से पानी की मोटर चोरी कर ले गया है,जिस पर थाना हाजा पर अपराध क्रंमाक 560/2023 धारा 379 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। दौराने अनुसंधान थाना प्रभारी, थाना सरदारपुर निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना के दिशा निर्देशन में आरोपी षिवराज पिता नरवलसिंह भील मखोड उम्र 21 साल निवासी भोपावर को गिरफतार किया गया, तथा आरोपी शिवराज पुर्व से थाना क्षैत्र का निगरानी बदमाष भी है। घटना में अन्य आरोपी के संबध में पुछताछ की जा रही है।
बरामद चोरी का मश्रुका:- एक पानी की मोटर एचपी कम्पनी की किमती 25 हजार रूपये की बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त एक मो.सा. क्रंमाक एम.पी.11 एन.ई.‘9808 होण्डा साईन किमती 50 हजार रूपये कुल मश्रुका 75 हजार रूपये।
चोरी मे प्रयुक्त जप्तशुदा वाहन:- एक मो.सा. क्रंमाक एम.पी.11 एन.ई.‘9808 होण्डा
साईन किमती 50 हजार रूपये
गिरफ्तार आरोपी:-
1. आरोपी शिवराज पिता नरवलसिंह भील मखोड उम्र 21 साल निवासी भोपावर सरदारपुर
आरोपी के आपराधिक रिकार्ड
कं. अप.क्र. धारा
1. 316/2021 धारा 394 भादवि ,2 184/2021 धारा 457,380 भादवि 3 312/2021 धारा 379 भादवि 4 277/2021 धारा 461,411 भादवि
इनकी रही सराहनीय भूमिका:- उक्त आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार खन्ना, सउनि संदीपसिंह बैस, सउनि रानी राठौर, म.प्र.आर. 853 पुजा पंवार, आरक्षक 316 रमेश नायक, आरक्षक 561 प्रताप, आरक्षक 981 हरिशंकर एवं ऑपरेटर रवि पाटीदार का भी सराहनीय भूमिका रही है।