वाहन चालकों की हड़ताल का बरघाट में भी असर,पेट्रोल पंप पर लगी वाहनों की कतारें

रिपोर्ट-सुशील चौहान
बरघाट-केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश पर हिट एंड रन कानून को लेकर कल से ट्रक संगठन की देशव्यापी हड़ताल शुरू हुई।बरघाट क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले सभी पेट्रोल पंपो में बड़ी भीड़ के साथ लंबी कतारें देखने को मिली।आगामी दिनों में हड़ताल की खबर के चलते कई इलाकों में अफवाह फैल गई की मंगलवार से पेट्रोल,डीज़ल नही मिलेगा जिसके बाद आम लोगो मे अफ़रा तफरी मच गई और यहाँ लोग बड़ी संख्या में लोग अपने अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप पहुचे,वही टू व्हीलर वालो को 200रु से ज्यादा का पेट्रोल नही दिया गया वही फोर व्हीलर को 1000रु से ज्यादा का डीज़ल ओर पेट्रोल नही दिया गया।यदि आगामी दिनों में लोड नही आया तो लोगो को डीज़ल पेट्रोल की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।