मृत्यु भय मुक्ति दिलाती है -भागवत महापुराण

रिपोर्ट -विजय जैन मित्तल
भागवत महापुराण 2 जनवरी से 8 जनवरी
बालोद जिले के ग्राम नेवरीकला में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण का आज द्वितीय दिवस के सुअवसर में समस्त श्रृद्धालुओ की अपार भीड़ पहुंच कर श्री धाम कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं, वृंदावन से आये पूज्य व्यास दीपक कृष्ण महाराज ने बताया, महाभारत की कथा एवं परीक्षित को सात दिन मरने का श्राप लगा, और विदुर चरित्र श्रवण कराया। साथ ही मृत्यु भय मुक्ति दिलाता है इसका भी वर्णन किया। भागवत महापुराण में महाराज की कथा को सुनकर बहुत से माता बहनों के आंखों में आसूं भर आये। भागवत महापुराण में कथा का समय दोपहर 2 बजे से प्रारंभ किया जाता है। समस्त जानकारी श्रद्धालु कमलेश भाई द्वारा दिया गया है।