05 जनवरी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 08 ग्राम पंचायतो में शिविर लगाएं जायेंगे जन जागरूकता कार्यक्रम होंगे आयोजित

रिपोर्ट अब्दुल शफीक खान
दबंग केसरी आगर-मालवा, 04 जनवरी/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 05 जनवरी को आगर-मालवा जिले की 08 ग्राम पंचायतों का भ्रमण करेगी। यात्रा जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत बाजना व गुरासिया, जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत करनालिया व पिपलिया चाचा , जनपद पंचायत सुसनेर की ग्राम पंचायत देहरिया सुसनेर व सेमली सुसनेर तथा जनपद पंचायत नलखेड़ा की ग्राम पंचायत पचलाना व धान्न्याखेड़ी का भ्रमण करेगी। यात्रा अन्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित होंगे, जहां जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ देने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर पंजीयन किए जाएंगे। साथ ही निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी होगा। नागरिकों से अपील है कि ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले शिविरों में बड़ी संख्या में सहभागिता कर लाभ लें।