आगामी त्योहारों (होली, घुलेंडी रंगपंचमी ) को दृष्टिगत रखते कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के नेतृत्व में

रिपोर्टर – बबीता चक्रवर्ती
आगामी त्योहारों दिनांक 13 मार्च 2025 को होलिका दहन, 14.02.2025 को घुलेंडी तथा 19.02.259025 को रंगपंचमी ) को दृष्टिगत रखते कलेक्टर मंदसौर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद के नेतृत्व में सुरक्षा कें दृष्टि से शहर के मुख्य एवं संवेदनशील मार्गों एवं चौराहों एवं संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च निकला गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, एडीएम श्रीमती एकता जायसवाल एवं अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
फ्लैग मार्च घंटाघर से प्रारंभ होकर मंडी गेट, प्रतापगढ़ पुलिया, खानपुरा, धानमंडी, नयापुरा, आर के हॉस्पिटल होते हुए श्री कोल्ड, नहर सैयद दरगाह , लक्ष्मीबाई चौराहा, बंटी चौराहे होते हुए पुनः पुलिस कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ।