Dabang Kesari

Latest Online Breaking News

नगर पालिका किरंदुल एवं एनएमडीसी, प्रशासन एवं बी,टी,ओ ट्रक यूनियन की अपंगता से नाराज और गुस्से में है लोग शहर की गंदिगी और धूल और खराब रोड से

रिपोर्ट/रवि सरकार

देखिए किरंदुल नगर की दुर्दशा पूरा नगर किरंदुल के आगमन से चार नंबर से लेकर किरंदुल मैन बस स्टैंड तक, सड़कों पर कितनी गंदगी फैली हुई है हर चौक चौराहे पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है,किंतु ना प्रशासन को दिखता है ना एनएमडीसी को दिखता है यह, ना किरंदुल बी ,टी,ओ को दिखता है यह ना नगर पालिका पंचायत को दिखता है, लोग कैसे जिए लोग, जनता बस नगर को स्वच्छ एवं साप वातावरण चाहती है स्वच्छ जीवन हो उनकी और निरोग रहे,किंतुआए दीन इतने कचरा और गंदगी से लोगों की जनजीवन को बहुत ही असुविधा का सामना करना पड़ रहा है लोग बीमार पड़ रहे हैं डेंगू का खतरा बना रहता है आए दिन डेंगू से मौत भी हुई है नगर में,ऐसी गंदगी माहौल में लोग कैसे जिए हर कोई संस्था मूकदर्शक मोनी बाबा बने बैठे हैं यहां ,किरंदुल नगर में चार नंबर से लेकर किरंदुल मैन बस स्टैंड तक के रोड का अभी हालत बहुत ही जर्जर और बहुत ही खराब अवस्था में है, और इस रोड में धूल का गुबार देखा जाता है,जिससे लोगों को आए दीन बीमार और बीमारी का सामना करना पड़ रहा है, लोगों को सांस लेने के लिए बहुत ही सुविधा हो रही है धूल से और बदबू गंदिगी से लोग बीमार पड़ रहे हैं,जबकि नगर पालिका किरंदुल को इस समस्या को देखना चाहिए संज्ञान में लेना चाहिए, की जनता लोग कैसे धूल से निजात पाए, किरंदुल में अन्य क्षेत्र में पानी टैंकरों के द्वारा पानी का छिड़काव किया जा रहा है ,किरंदुल वीआईपी स्कूल से लेकर प्रकाश विद्यालय तक पानी का छिड़काव किया जा रहा है,ये दोहरी माप दंड कीउ ,क्या किरंदुल के नगर में चार नंबर से लेकर किरंदुल मैन बस स्टैंड तक रोड तक के लोग इंसान नही है क्या, क्या इस क्षेत्र में पानी का छिड़काव करना उचित नहीं है क्या ,यह समस्या किसी को दिखती नहीं है किरंदुल में एनएमडीसी एवं नगर पालिका और ट्रक यूनियन बी, टी ,ओ , साजा रणनीति तैयार करके रोड में पानी का छिड़काव करना चाहिए, लोग बहुत परेशान है, और धूल के कारण अनेक रोग हो रहे हैं लोगों को, सांस लेने की बी तकलीफ और अन्य असुविधा का सामना करना पड़ रहा है,किरंदुल नगर में पिछले वर्ष बंगाली कैंप तरफ जो बाढ़ आई थी एनएमडीसी के मालवा लोगों का घर आशियाना को जो बाहा के लेकर गई, उसके बाद इस एरिया में किरंदुल बंगाली कैंप के क्षेत्र से गाडर पुलिया के नीचे से ऊपर तक बस स्टैंड तक उसे एरिया में धूल का गुब्बार देखा जाता है, आयरन और की जो डस्ट है वह हमेशा उड़ते रहता है और लोगों के घर आशियाने में वह धूल का गुब्बार देखा जाता है हमेशा ,जिसे लोगों को बहुत सारी बीमारी का समस्या हो रही है, और सांस लेने में सुविधा हो रही है सबको, और रहा चलते लोगों को आने-जाने में बहुत ज्यादा सुविधा हो रही है,दो पहिया वाहन चालकों को बहुत जायदा असुविधा हो रही है, लोगो का कहना की, नगर पालिका रोड़ टैक्स वसूल करती है,तो उनका कर्तव्य है की रोड में जो समस्या है उसको दूर करे, धुल कों साफ करे रोज लेबर लगाके,और पानी का छिड़काव करें रोज, जानता बहुत नाराज और गुस्से में है, उनका कहना की ये अगर आगे भी होते रहेगा तो हम, चक्का जाम कर प्रदर्शन करेंगे, आगे अगर ये समस्या रही तो हम इसके लिए लडाई लड़ेगे आगे , नेता दो दीन एक दिन के लिय हाथ में झाड़ू पकड़ के फोटो सेशन करते है बस और अपनी पब्लिसिटी करते हैं बस, अगर साफ ही करना है तो किरंदुल के रोड़ को झाड़ू लेके साफ करें न कि सूखे पत्तों को फोटो सेशन करें, अगर नगर को स्वच्छ करने की दिल में इच्छा है तो, रोड़ में आए और उनको साफ करें,की लोग को गंदिगी और बदबू से परेशानी होती है, उनको साफ करें पहले, जनता पूछती की दुनिया के नम्बर 2 के आयरन और माइंस के होते हुए क्यू किरंदुल बदहाल और गंदगी भरा नगर है, जहां तहां किया कचड़ा फैला हुआ है,और रोड़ में जो लोग कचड़ा को फेकते उनपे क्यू कोइ कारवाही क्यू नहीं होती, जगह जगह सीसीटीवी लगाए और निरक्षण करें की कोन येसब करता है,किया सो पीस सीसीटीवी लगाएं नगर में, और तो और जो सीसीटीवी लगे है वो भी नहीं चलता, सोचिए की नगर की हाल, दुनिया में बड़ा नाम है इस नगर की खान के कारण दुनिया जानती है इस नगर को, पर इस नगर में कोइ प्लानिंग और दूर दर्शिता नही है इस किरंदुल नगर में, बस पैसा कमाएं और चलते बने किरंदुल शहर स्मार्ट सीटी के तर्ज में विकास कार्य होना चाहिए था, पर यहां लोग हर साधन के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं यहां, अब नया 3 इंजन की सरकार नया पालिक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सभी मिलके नगर की विकास कार्य को सुचारू रूप से जल्द करें और धूल गंदिगी को दुर करें और लोगो की असुविधा को और समस्या को देखते हुऐ समाधान करें जनता यही मांग करती है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button 

लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
error: Content is protected !!