महान छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव के जीरो शहर में हीरो

रिपोर्ट राकेश कुमार साहू।
रायपुर //भिलाई //जांजगीर चांपा ।
महान छत्तीसगढ़ी पारिवारिक छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म गांव में जीरो शहर में हीरो या फिल्म 9 फरवरी 2024 को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघर में प्रदर्शित होगी।
यह जानकारी पत्र वार्ता के दौरान मनोज लेआउट के संचालक एवं फिल्म के निर्माता एवं हीरो मनोज राजपूत ने दी।
गांव के जीरो शहर में हीरो इस मूवी इस दिन होगी रिलीज डायरेक्टर ने बताई स्टोरी की खास बातें।
वह बात थी कि गांव का रहने वाला एक युवक गांव में जीरो था मगर शहर में जब जाता है तो वह हीरो बन जाता है यह कहानी पर आधारित है इस फिल्म की स्टोरी एक मजेदार स्टोरी के साथ में इस फिल्म को बनाया गया है इस फिल्म के बनाने वाले मनोज राजपूत हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर उत्तम तिवारी फिल्म की हीरोइन नेहा शुक्ला सहायक निदेशक एवं अभिनेता अर्जुन परमार प्रदीप शर्मा धर्मेंद्र चौबे पप्पू चंद्राकर संजीव मुखर्जी संगीतकार सुनील सोनी एवं छत्तीसगढ़ी एवं भोजपुरी फिल्मों के एक्टर शमशीर शिवानी भीकम साहू एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर व मनोज लेआउट के मैनेजर संतोष भार्गव मुक्त बंसल होली चंद्राकर फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विक्रम राजपूत सहित सभी उपस्थित थे।
इस फिल्म के निर्माता हुआ हीरो मनोज राजपूत ने बताया कि वह ग्रामीण परिवेश से आते हैं कल की जानकारी नहीं थी अंदर का भाव था दिमाग में आया कि मैं जो जीवन में इतना संघर्ष करके आगे बढ़ा हूं इस पर एक फिल्म बनाऊं और लोगों के लिए मोटिवेशन का कार्य कर सकती है डायरेक्ट उत्तम तिवारी से बात की उन्हें कहानी पसंद आई और इस फिल्म की निर्माण की योजना को बनाई और यह फिल्म बनाकर उन्होंने 9 फरवरी 2024 को रिलीजिंग डेट रखा है जो छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमा घरों में एक साथ प्रदर्शित होगी।
मनोज राजपूत।
फिल्म के हीरो मनोज राजपूत का कहना यह है कि मैं एक गांव का रहने वाला युवक हूं एवं मेरी एक सपना थी कि मैं शहर में जाकर एक सुंदर अच्छा सा कार्य करूं जिससे समाज में मेरी इज्जत हो मगर आज वह सपना मेरे लिए सरकार हुआ मैं अपनी कहानी की पूरी दास्तान को डायरेक्टर उत्तम तिवारी जी को मुंह जुबानी कहा जिस पर उन्होंने हां कह कर मेरे सपनों को साकार करने में उत्तम तिवारी जी का महत्वपूर्ण योगदान है जिससे आज यह फिल्म तैयार हुई फिल्म का टाइटल है गांव का जीरो शहर में हीरो यह वाकई में मजेदार कहानी है इसमें मैं गांव के हीरो का रोल अदा किया साथ ही साथ शहर का हीरो का भी काम किया है इस फिल्म में जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा इसीलिए यह फिल्म 9 फरवरी 24 को समस्त सिनेमा घर में एक साथ प्रदर्शित होगा।
उत्तम तिवारी।
इस फिल्म के डायरेक्टर का कहना यह है कि गांव के रहने वाला एक युवक अपने सपने को सजा कर रखा था मगर वह सपना आज साकार हुआ मनोज राजपूत ने मुझे कहानी बताई और उनके कहानी पर मैंने फिल्म को डायरेक्ट कर गांव का जीरो शहर का हीरो इस फिल्म पर मैंने फिल्म बनाकर रख दिया इसमें मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है जो की इस फिल्म को मधुर संगीतों से सजाकर गीतों से सजाकर छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल पर इसका चित्रण कर इस फिल्म का निर्माण किया है जो दर्शकों को काफी पसंद आएगा जो कि यह फिल्म 9 फरवरी 24 को शानदार छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में एक साथ प्रदर्शित होगी और दर्शन इसका आनंद उठा लेंगे।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि जब-जब छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी भाषा पर आधारित फिल्मों का निर्माण होता है तब तब एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण होते रहता है जिसमें छत्तीसगढ़ के ही निवासियों को कला जौहर देखने को दिखाने को छत्तीसगढ़ वासियों के लिए समर्पित कर दिया जाता है और छत्तीसगढ़ के सिनेमा घर में दर्शक इसका आनंद उठाते हैं।
हमारे संवाददाता छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के फिल्मों के प्रमोटर हैं एवं स्टार प्रचारक भी हैं जिसे छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सारी खबरें मिलती रहती है।
आप देखना यह होगा कि मनोज राजपूत की फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर तरुण सोनी विक्रांत सोनी लाभांश तिवारी छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के डिस्ट्रीब्यूटर है डिस्ट्रीब्यूटर का ही हाथ रहता है कि किन-किन टॉकीज में किन-किन फिल्मों को प्रदर्शन के लिए लगाया जा सकता है। विशेष तौर से तरुण सोनी का नाम सबसे अच्छा आता है एवं एक और डिस्ट्रीब्यूटर है अलक राय यह भी एक डिस्ट्रीब्यूटर है।