जैसे जैसे अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का समय पास आ रहे वैसे वैसे राम भक्तो का कांरवा बढ़ता जा रहा है।

रिपोर्ट। अक्षय राठौर ।
सुसनेर। अयोध्या में श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रतिदिन संकीर्तन प्रभात फेरी नगर के सभी मोहल्ले में अलग-अलग समूह के रूप में श्री राम जय राम राम धुन के साथ निकल जा रही है प्रतिदिन राम भक्त प्रातः 6:00 बजे नगर के कई अलग-अलग स्थान पर एकत्रित होकर घर-घर जन जागरण कर रहे हैं। और 22 जनवरी को होने वाले महोत्सव में किस प्रकार तैयारी करनी है संकीर्तन प्रभात फेरी के माध्यम से बताया जा रहा है। आह्वान किया जा रहा है, कि मेरा मोहल्ला मेरी अयोध्या की थीम पर अपने घर के पास के मंदिरों में महा आरती का आयोजन कर सामूहिक रूप से प्राण प्रतिष्ठा को एलइडी टीवी बड़ी स्क्रीन के माध्यम से सामूहिक रूप से देखा जाए, जिसको लेकर घर-घर पीले चावल अक्षत कलश के साथ आमंत्रित भी किया जा रहा है