गुना में बस पलटी, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
बजरंगगढ़ में हुए भीषण बस हादसे के 9 दिन बाद ही एक और निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई लेकिन एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए बताया जा रहा है की कमजोर टायरों पर चल रही थी बस इसलिए टायर फट जाने के कारण यह हादसा हुआ है
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समीप जिले के सिरसी-
मार की मऊ की ओर से गुना आ रही एक यात्री बस के पलटने की घटना सामने आई है उमरी के पास बस पलटकर खेत में गिर गई दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक यात्रियों के घायल होने की जानकारी मिली है यह हादसा उमरी के पास हुआ है जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे मार की मऊ से यात्री बस क्रमांक MP09 F 7166 करीब दो दर्जन यात्रियों को लेकर चली थी जो गुना पहुंचने से पहले ही उमरी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई हर रोज की तरह गुना के लिए निकली यह यात्री बस नानीपुरा गांव के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई
बताया गया है की चलती बस का टायर फट गया था जिससे ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी हादसे के दौरान बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी बस के खेत में पलटते ही चीख पुकार शुरू हो गई चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने बस में फंसे यात्रियों को किसी तरह बाहर निकाला
घटना की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस और एंबुलेंस भी पहुंच गई घटना में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया बताया गया है कि हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं इनके अलावा कुछ लोगों को मामूली चोटें आई है जिनका उपचार उमरी में ही कराया गया है बस की हालत कंडम बताई गई है जिसकी 2021 में पीयूसी खत्म हो गई थी
टायर फटने के कारण दुर्घटना होना बताया गया है यह भी बताया गया है कि यह बस बेहद कमजोर और रिमोलडेड टायरों पर चलाई जा रही थी
घटना की सूचना मिलने पर बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मुलाकात करके डॉक्टर और प्रशासन के प्रतिनिधियों को उचित उपचार और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए