खरगोन के बिस्टान मे नगर गौरव दिवस मनाया गया , स्वच्छता का संदेश देकर संकल्प लिया

रिपोर्ट दिग्विजय सिंह
खरगोन / बिस्टान। नगर परिषद के द्वारा गौरव दिवस समारोह मनाया गया सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन किया गया इसके पश्चात पार्षद गण अध्यक्ष उपाध्यक्ष सीएमओ व सी एम राइस स्कूल प्रिंसिपल बी एल भंवर अपनी स्कूल टीम के साथ उपस्थित हुए कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद के द्वारा किया गया कार्यक्रम में बिस्टान नगर परिषद के गठन दिवस के उपलक्ष में गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सी एम राइस स्कूल की बालक एवं बालिकाओं के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में अनकवाड़ी घटटी व बिस्टान स्कूल की छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुई छोटे-छोटे नन्हे मुन्ने बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक डांस वह आदिवासी वेशभूषा में नृत्य किया गया व कविता पड़ी गई। कार्यक्रम में बच्चों ने अच्छे से दांत बटोरी व साथ ही नगर परिषद अध्यक्ष डैमसिंह नार्वे के द्वारा हर ग्रुप को 221 रुपए का दान दिया। वही नगर परिषद उपाध्यक्ष निर्मल राठौर पार्षद राजेश पवार व अन्य जनों के द्वारा भी नगद रुपए दिए गए। अन्य पार्षदों के द्वारा भी बालक बालिकाओं को इनाम दिया गया नगद राशि के रूप में इनाम दिया गया कार्यक्रम संचालन के अंत में सभी नगर परिषद के सदस्यों पार्षदों बिस्टान नगर की जनता को नगर परिषद सीएमओ बी एल पुरवइया के द्वारा स्वच्छता मिशन की शपथ दिलाई गई शपथ के द्वारा सभी को अपने आसपास साफ सफाई रखने के लिए बताया गया। नगर परिषद में पत्रकारों के द्वारा जन-जन की समस्याओं को मुद्दों को बार-बार उठाकर समस्याओं से नगर परिषद को अवगत कराने के लिए व नगर परिषद के कार्यों को नगर परिषद की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मीडिया के द्वारा बताने के उपलक्ष में नगर परिषद के द्वारा पत्रकारों का आभार माना गया व साथ ही नगर परिषद में पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर उन्हें अवार्ड दिया गया। अंत में सभी अतिथि को स्वल्पाहार कराया गया बच्चों में भी काफ़ी उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर परिषद अध्यक्ष डैमसिंह नार्वे, नगर परिषद सीएमओ बी एल पुरवइया, सी एम राइस स्कूल प्रिंसिपल बलराम भंवर, भाजपा माडल अध्यक्ष प्रवीण कुशवाह, प्रहलाद वास्कले, राजेश पवार, पार्षद आदि नगर की जनता उपस्थिति हुए।