हर्रई नगर में चोरों के हौसले बुलंद,दिन प्रतिदिन चोरी की घटनाओं में इजाफा, निरंतर बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रोकने मीडिया संगठन ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अर्जुन मर्रापे
हराई नगर इन दिनों निरंतर चोरी की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में है, महिलाओं के गले से चैन खींचकर भागना,टू व्हीलर की चोरी,दुकानों के ताले तोड़कर सामान एवम् रकम चंपत करना आम बात हो गई है।चोरी की बढ़ती घटनाएं नागरिकों के लिए चिंता का विषय है। हर्रई नगर में चोर पूरी निर्भीकता से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस प्रशासन का बिल्कुल भी भय नहीं है। अधिकतर घटनाएं रात्रि में घटित होने से पुलिस की रात्रि ग्रस्त पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। हर्रई का आम नागरिक डरा,सहमा एवम् भयभीत है। उक्त घटनाओं को रोकने मीडिया संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी, जिला अध्यक्ष मनेश साहू के दिशा निर्देशानुसार तहसील मीडिया संगठन हर्रई के पदाधिकारियों ने तहसीलदार सुधीर मोहन अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा तथा पुलिस की सक्रियता को बढ़ाने एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की,जिससे घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो एवं नागरिक अमन चैन से जीवन यापन कर सकें। ज्ञापन सौंपते समय तहसील मीडिया संगठन अध्यक्ष शहजाद खान(पप्पू भाई), संभागीय संरक्षक एवं सलाहकार केशरी सराठे, संभागीय मीडिया प्रभारी एवं तहसील सचिव रत्नेश डेहरिया, जिला एवम् तहसील मीडिया प्रभारी हरिओम नेमा, तहसील उपाध्यक्ष महेश शर्मा, तहसील सह सचिव मोनू रजक उपस्थित रहे।