जागरूक ग्रुप ने निवर्तमान मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल एवं विभिन्न मुद्दों पर कार्य किए जाने के संबंध में विधायक को सोपा ज्ञापन

रिपोर्ट अगम द्विवेदी
जागरूक ग्रुप के युवाओं ने गुना विधायक पन्नालाल शाक्य को नि वर्तमान मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल एवं विभिन्न मुद्दों पर कार्य किए जाने के संबंध में कल उनके कार्यालय पर जाकर ज्ञापन सोपा
उक्त ज्ञापन में कहा गया है कि 19 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री गुना जन आशीर्वाद यात्रा लेकर आए थे उनके आगमन के दौरान जागरूक ग्रुप ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान को सौपा था जिसमें पांच में से तीन मांगों को मानते हुए मंच से शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी जिसमें श्री हनुमान टेकरी को हनुमान लोक के रूप में विकसित करने, जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जाने और नगर पालिका को नगर निगम बनाए जाने की घोषणा शामिल है उम्मीद है नई सरकार के गठन के बाद इन तीनों मांगों को अमल करने पर आप पूरी शिद्दत से काम करेंगे ऐसी आशा है
बहु प्रतिक्षिक रिंग रोड की मांग एक लंबे समय से जागरूक ग्रुप करता रहा है पीडब्ल्यूडी विभाग ने भी रिंग रोड का प्रस्ताव बनाकर पूर्व में राज्य शासन को भेजा था ऐसी जानकारी हमें एक आरटीआई से मिली है यदि इसके लिए आप अपने प्रयास तेज करेंगे तो यह मांग पूरी होने में देर नहीं लगेगी ऐसी हमें उम्मीद है
गुना को जिला बने एक लंबा समय हो चुका है और अब जिले को संभाग बनाए जाने की दिशा में काम होने की जरूरत है यदि जिला संभाग बनेगा तो जिले के विकास को एक नई दिशा मिलेगी
जज्जी बस स्टैंड को शहर से बाहर शांति हेरिटेज के पास बनाया जाना चाहिए ताकि ग्वालियर से आने वाली बसे शहर में दाखिल ना हो इंदौर से आने वाली बसें बाईपास होकर निकल सकती हैं वहीं अशोकनगर बस स्टैंड को सिंघवासा पर बनाया जाए ताकि अशोकनगर की ओर से आने वाली बसें भी शहर में दाखिल नहीं होगी जिससे काफी हद तक ट्रैफिक समस्या हल हो सकती है पूर्व में आपके विधायक रहते हुए भी यह मांग जागरुक ग्रुप हस्ताक्षर अभियान चलाकर और ज्ञापन सौंप कर उक्त मांग कर चुका है
ट्रैफिक सिस्टम सुधरे इसके लिए प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण और ट्रैफिक बीपर एक ठोस प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत है
गुनिया नदी और सिंगबासा तालाब का उद्धार हो यह दोनों ही इस शहर की महत्वपूर्ण धरोहर है
बरसों से ट्रांसपोर्ट नगर को शिफ्ट किए जाने की प्रशासन योजना बना रहा है लेकिन अब तक इसको मूर्त रूप नहीं दिया जा सका लिहाजा इस दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं
ज्ञापन सौंपने वालों में अमित तिवारी, आनंद शर्मा, भूपेंद्र चौरसिया,मयंक शर्मा,अंकित खत्री,सुनील सेन, सोनू किरार,नीरज किरार आदि शामिल रहे