पीरामल फाउंडेशन की पहल ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब बच्चो को दी जा रही निशुल्क कोचिंग

रिपोट लक्ष्मण रैकवार
तेंदूखेड़ा /दमोह पीरामल फाउंडेशन, एस्पिरेशनल भारत कॉलेबोरेटिव के अंतर्गत गांधी फेलो अरक़म खान द्वारा ग्राम पंचायत झरोली में 21 दिनों के कम्युनिटी इमर्सन के दौरान पूरे पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्कूल ड्रॉप आउट, छात्रवृत्ति, ग्रामीण योजना, क्षय रोग मुक्त भारत अभियान, सत प्रतिशत टीकाकरण, स्तनपान, पोषण, फोर्टीफाइड फूड, सेक्स एजुकेशन, गूगल रीड अलोंग, खुशहाल बचपन अभियान, बुनियादी शिक्षा अभियान, डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ग्राम व पंचायत के विकास बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है जिसमे सरपंच वीरेंद्र एवं ग्राम रोजगार सहायक रामदास जी पूरा सहयोग मिल रहा है इसी तरह पीरामल फाउंडेशन, एस्पिरेशनल भारत कॉलेबोरेटिव के अंतर्गत गांधी फेलो केशव कुमार के द्वारा ग्राम पंचायत धनगौर कलाँ में 21 दिनों के कम्युनिटी इमर्सन के दौरान खुशहाल बचपन अभियान, बुनियादी शिक्षा अभियान, डोर टू डोर जागरूकता अभियान, पंचायत स्तरीय क्विज प्रतियोगिता, पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आदि गतिविधियों का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक किया जा रहा है और ग्रामीण विकास को गति प्रदान की जा रही है जिसमे सरपंच ज्योति धुर्वे , सरपंच पति द्वारका प्रसाद धुर्वे एवं ग्राम रोजगार सहायक रामकिशन यादव जी का सहयोगात्मक योगदान निरंतर मिल रहा है