माहो महामहोत्सव की तैयारियों में जुटा कोरकू समाज, घर-घर में पीले चावल देकर दिया जाएगा निमंत्रण , आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज की बैठक में नये अध्यक्षों को सौंपी जिम्मेदारी

रिपोर्ट कृष्णा राव
बैतूल। आदिवासी कोरकू उन्नतिशील समाज एजुकेशन एण्ड सोशल वेलफेयर सोसायटी की जिला स्तरीय बैठक मुठवा धाम शहीद भवन में आयोजित की गई। समाज के गंगाचरण कासदे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में माहो महा महोत्सव के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार होने वाले मुठवा-कुल पित्तरा खोटा पूजन एवं युवक-युवती सह परिवार परिचय, जतरा-2024 की प्रारंभिक तैयारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। मिशन संचालक एवं प्रचारक समाजसेवी खुशराज भूरी-भाकलू कोरकू आदिवासी ने बैठक में उपस्थित समाजजनों को कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में विभिन्न विकास खण्डों से सामाजिक लोग उपस्थित हुए। सभी को अपने-अपने क्षेत्रों में माहो महामहोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिये हर घर में पीले चावल का निमंत्रण देने की जिम्मेदारी सौंपी। समस्त विकास खण्ड के संगठन को भंग करके नये अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया कर बुजुर्गों की अनुमति, विचार विमर्श उपरान्त विनेश बेठे निवासी धामन्या को सर्वसम्मति से विकास खण्ड भीमपुर अध्यक्ष के पद पर मनोनित किया गया। संगठन ने उन्हें एक माह में अपनी विकास खण्ड स्तरीय चावड़ी न्यायालय का विस्तार करते हुए गठन करने के निर्देश दिये। शिक्षित युवा कर्मठ कार्यकर्ता विनेश बेठे के अध्यक्ष बनने पर समाज के युवाओं में हर्ष का माहौल है। युवा कार्यकर्ता समाजसेवा, समाज सुधार के लिए बढ़ चढ़कर रूचि ले रहे है। नव नियुक्त अध्यक्ष ने कोरकू समाज की बोली-भाषा, वेश-भूषा रुढ़ीप्रथा रीति-रिवाज को संरक्षित करने, कुरीति को बन्द करने, समाज को शिक्षा स्वास्थ्य एवं नशामुक्त समाज बनाने के प्रति जागरूक करने हेतु युवक-युवतियों का आव्हान किया। बैठक में बाबूलाल कास्दे मुख्य जिला संरक्षक, देवेन्द्र सिंह मवासे जिला युवा संरक्षक, प्रेमलाल भुसुमकर अध्यक्ष पेंशनर कोरकू समाज प्रकोष्ठ, रमेश कासदे जिला महामंत्री, श्यामराव भुसुम जिला महासचिव, भाउराव दहीकर अध्यक्ष जिला कोरकू कर्मचारी प्रकोष्ठ, गोकुल प्रसाद डिकारे जिला संगठन महामंत्री एवं भूतपूर्व अध्यक्ष, गंगाचरण कासदे जिला अध्यक्ष, हरेलाल सिलू जिला महामंत्री, खुशराज भूरी-भाकलू कोरकू आदिवासी समाज सेवी, समाज सुधारक एवं रीति-रिवाज संस्कृति प्रचारक, किशोरी बेठे जिला अध्यक्ष भूमका, नन्दनी भुसुम महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, संगीता चौहान जिला महामंत्री महिला विनेश बेठे अध्यक्ष भीमपुर, महादेव बेठे समाज सेवी, कमलेश अखाण्डी अध्यक्ष ग्राम न्यायालय केरपानी, सुक्कल कासदे निवासी जांगड़ा, रन्जूलाल मवासे निवासी टिकारी, महाजन बेठे निवासी चोहटा, नरेश आदि सामाजिक बंधु उपस्थित थे।